भिलाई [न्यूज़ टी 20] कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के बाद अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करने वाला है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले में
कल गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ करने जा रही है. निदेशालय राहुल गांधी से पांच दिनों में 54 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुका है. पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछताछ के बीच कांग्रेस लगातार सक्रिय है. कांग्रेस ने सोनिया की पेशी से पहले कई राज्यों के पार्टी नेताओं को आज दिल्ली बुला लिया है.
सोनिया गांधी की पेशी से पहले भी कांग्रेस सरकार पर हमला करने को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
तो वहीं राहुल के साथ ईडी की पूछताछ और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर जारी विरोध के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुजरात के अपने विधायकों को आज बुधवार तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश दिया है.
गुजरात के विधायकों को दिल्ली बुलाया गयाः उपनेता परमार
गुजरात कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के उपनेता शैलेश परमार ने कहा, “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से हमें बुधवार की सुबह तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है. हमें कल (बुधवार) सुबह कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी जाएगी.” परमार ने कहा कि पार्टी के 64 विधायकों में से अधिकतर दिल्ली पहुंचेंगे और पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कांग्रेस कथित धन शोधन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का सामना कर रहे राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है. निदेशालय ने अब कल गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है