नई दिल्ली। एडवेंचर के शौकीनों के लिए जंगलों में छिपी अनोखी जगहें हमेशा से ही रोमांचक रही हैं, लेकिन क्या हो अगर किसी को जंगल में ऐसी जगह मिले जो किसी ‘दूसरी दुनिया’ जैसी लगती हो? हाल ही में एक शख्स ने जंगल में घूमते हुए एक ऊंची दीवार को फांदकर एक ऐसी सुनसान बस्ती खोज निकाली, जहां उसे नए बने घर तो दिखे, मगर उनमें कोई रह नहीं रहा था। इस वीडियो को देख लोग इसे एक “मिस्ट्री टाउन” कह रहे हैं, जहां कई लोग 2011 से पहले रह रहे थे लेकिन अब यह खाली पड़ा है।

सुनसान मकानों में दिखा सामान और पुरानी कारें

इंस्टाग्राम अकाउंट @stringer_media पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स दीवार फांदकर दूसरी ओर जाता है और उसे वहां कई मकान नजर आते हैं। खास बात यह है कि इन मकानों में बच्चों की किताबें, कंप्यूटर, सोफे, बिस्तर, और खाने-पीने की चीजें पड़ी हुई हैं, लेकिन वहां कोई इंसान मौजूद नहीं है। घरों के बाहर कुछ पुरानी कारें खड़ी हैं, जो अब जंग खा चुकी हैं। घर और गाड़ियां झाड़ियों में ढक गए हैं, मानो समय वहीं थम गया हो। इन घरों में 2011 का कैलेंडर लगा हुआ है, जो बताता है कि लोग इस जगह को अचानक छोड़कर चले गए।

भूतिया आवाजों का दावा और 2011 की त्रासदी

वीडियो में शख्स ने दावा किया कि सूरज ढलने के साथ ही उसे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देने लगीं, जिससे माहौल और भी रहस्यमयी हो गया। कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अनुमान लगाया कि यह जगह जापान का फुकुशिमा हो सकती है, जो 2011 की भूकंप और सुनामी के बाद रेडिएशन की चपेट में आ गया था, और इसके चलते लोगों ने अपने घर छोड़ दिए थे। कमेंट में लोगों ने चेतावनी दी कि ऐसे स्थानों पर रेडिएशन का खतरा होता है और वहां जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

यह वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे अब तक 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। कई लोग इस मिस्ट्री टाउन के पीछे की वजह जानना चाह रहे हैं, और कईयों का मानना है कि यह जगह किसी भूतिया फिल्म की तरह है, जो एक समय में लोगों से भरी थी पर अब पूरी तरह खाली है। ऐसे रहस्यमयी वीडियो देखने के लिए लोग इस अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *