
जिंदगी से हारी मौत! 5 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला युवक
बैंकॉक: म्यांमार में आए भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई, लेकिन इस आपदा के बीच एक चमत्कारी घटना सामने आई। राजधानी नेपीडॉ में एक होटल के मलबे में दबा 26 वर्षीय युवक 5 दिन बाद जिंदा मिला। राहत एवं बचाव दल ने जब उसे मलबे से बाहर निकाला, तो सभी हैरान रह गए। युवक को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया।
7.7 तीव्रता का भूकंप, 2700 से ज्यादा मौतें!
म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। अब तक 2700 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

✅ बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज
✅ मंदिर, पुल, सड़कें और हाईवे ध्वस्त
✅ लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
भूकंप के सबसे ज्यादा प्रभाव वाले इलाके:
– मांडले और सागाइंग, जहां लोग सड़कों पर रात गुजार रहे हैं।
– मलबे में दबी लाशों की बदबू से हालात और खराब
– पानी, भोजन और दवाइयों की भारी किल्लत
तुर्की-म्यांमार रेस्क्यू टीम ने किया करिश्मा!
म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा सरकार के अनुसार, तुर्की और म्यांमार के संयुक्त बचाव दल ने इस युवक को मलबे से सुरक्षित निकाला।
– म्यांमार के सैन्य शासक मिन आंग ह्लाइंग ने कहा:
– “मानसून आने से पहले हमें आपदा राहत के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है।”
– “मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी रहेगा।”
मई में मानसून आने की संभावना है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं।
क्या होगा आगे?
– रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, और लोगों के फंसे होने की आशंका
– म्यांमार सरकार ने वैश्विक मदद की अपील की
– मौसम बिगड़ने से राहत कार्यों में दिक्कतें आ सकती हैं
