कहा जाता है कि खूबसूरती किसी इंसान में नहीं बल्कि देखने वालों की नज़र में होती है. अगर आप इसे नहीं मानते हैं, तो आपको एक पुरानी लेकिन सच्ची और ऐतिहासिक कहानी ज़रूर जाननी चाहिए. लोग चेहरे की सुंदरता और शारीरिक बनावट पर मर-मिटते हैं लेकिन एक रानी ऐसी भी हसीन थी, जो खूबसूरती के पैमाने पर कहीं भी खरी नहीं उतरती थी लेकिन उसके पीछे दुनिया दीवानी थी.

सोशल मीडिया पर इस वक्त फारस की उसी राजकुमारी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनमें ऐसी कौन सी खूबसूरती थी, जो उसके पीछे सैकड़ों मर्द दीवाने थे. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो क्या बात थी, जो कजर की राजकुमारी को मूंछें और मोटा शरीर होने के बाद भी सुंदरता की देवी बनाती थी.

लोगों ने दिखी ही नहीं सुंदरता

कजर की राजकुमारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर roohaniyat.____नाम के अकाउंट से शेयर की गई. इसके साथ बताया गया कि फारस की इस राजकुमारी के लिए 13 लोगों ने अपनी जान दे दी. तस्वीर में बेहद सामान्य दिख रही महिला पर लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए. हालांकि उन्हें इनके बारे में वो चीज़ें नहीं पता हैं, जो उन्हें आज की महिलाओं से भी ज्यादा मॉडर्न और प्रगतिशील बनाती थीं. आप ये वीडियो देखिए.

प्यार ठुकराया, तो 13 मर्दों ने की आत्महत्या

दिखने की बात करें तो कजर की राजकुमारी बिल्कुल भी आकर्षक नहीं थीं. वे अमीर परिवार से थीं, गोरे रंग की थीं और उनके पास बेपनाह दौलत थी. इरान में उस वक्त वो सबसे शिक्षित महिलाओं में से एक थीं. 1883 में जन्मीं राजकुमारी के जीवन में ऐसा वक्त आया, जब 145 पुरुषों ने उनका हाथ मांगा. इनमें से 13 पुरुषों ने प्रस्ताव ठुकराने के बाद आत्महत्या कर ली थी. अंत में उन्होंने अपने प्रेमी से शादी थी.

Weird persian princess, weird qajar princess, qajar men suicide, weird qajar suicide, weird persian suicide, qajar men committed suicide weird suicide story

प्रगतिशील दिमाग बनाता था खूबसूरत

उस वक्त सुंदरता का प्रतीक मानी जाने वाली कजर राजकुमारी के पति भी प्रभावशाली थे और लंबे वक्त तक ईरान पर राज किया. राजकुमारी ज़हरा को कलाओं का शौक था. वो एक चित्रकार और लेखिका भी थीं. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और ईरानी महिलाओं के लिए आगे का रास्ता बनाया. वे अपनी आखिरी सांस तक महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ती रहीं. वे पश्चिमी कपड़े भी पहनती थीं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *