भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20) । विश्व सैक्सोफोन दिवस के अवसर पर 6 नवंबर की शाम 6:00 बजे कला मंदिर , सिविक सेंटर, भिलाई में साज की आवाज के नाम से एक संगीतमय संध्या का आयोजन होने जा रहा है । जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध सैक्सोफोनिष्ट सैक्सोफोन की धुन पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

आयोजन का ये लगातार दूसरा वर्ष है। ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई कीध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल के समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू करेंगे।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग के प्रसिद्ध समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, डॉ श्रीमती मानसी गुलाटी ,अशोक राठी, समाजसेवी बंटी जलाराम और बृजेश शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक कैलाश जैन बरमेचा ,अध्यक्ष ईश्वर राजपूत , सचिव तुलसी सोनी , कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान और दुर्ग सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील संगीत प्रेमियों से की है ।