100 रुपये के विवाद में युवक की हत्या: पत्नी के सामने बेरहमी से सीने में घोंपी कैंची, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद बना जानलेवा

(Murder Over ₹100 Dispute in Raipur)
रायपुर के भाटागांव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मंगलवार देर रात 100 रुपये के विवाद में एक युवक की उसके ही घर के सामने हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ताहिर हुसैन के रूप में हुई है, जो पास ही स्थित एक चिकन दुकान में काम करता था।

पत्नी के सामने हुई दर्दनाक हत्या

(Wife Witnessed Husband’s Brutal Killing)
जानकारी के अनुसार, रविवार रात ताहिर का अपने परिचित सूरज यादव और मदन यादव से जुए के दौरान 100 रुपये को लेकर झगड़ा हुआ था। मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपी देर रात ताहिर के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने पहले उसे बेरहमी से पीटा, फिर पत्नी और परिवार के सामने ही कैंची से उसके सीने में वार कर दिया।

अस्पताल पहुंचने से पहले बुझ गई सांसें

(Victim Died During Treatment)
घायल ताहिर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस की तत्परता से आरोपी दबोचे गए

(Both Accused Arrested by Police)
घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों—सूरज यादव और मदन यादव—को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

मामूली पैसों में गई जान – इलाके में दहशत

(Locals Shocked Over Brutal Incident)
सिर्फ 100 रुपये के विवाद में हुई इस हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है। दिवाली के त्योहार के बीच हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *