
धौरपुर इलाके में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी पति ने पत्नी को भगाने वाले युवक के भाई को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। यह घटना धौरपुर इलाके में हुई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
वारदात का पूरा विवरण
पुलिस के अनुसार, मृतक रतनू पंडरा पाठ पुलिस चौकी क्षेत्र के अमबा पकरी तीन पाठ गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ अपने बड़े ससुर के घर पर था।

रात करीब 12 बजे, आरोपी मोहर साय घर पहुंचा और रतनू को बात करने के बहाने बाहर बुलाया। इसके बाद उसने रतनू के सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी से तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय मृतक की पत्नी सुंदरी, अपने बड़े मम्मी-पापा के घर पर मौजूद थी।
हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, मोहर साय, रवई जटा सेमर गांव का रहने वाला है। तीन दिन पहले मृतक रतनू के भाई के साथ उसकी दूसरी पत्नी चली गई थी। मोहर साय को शक था कि रतनू के सहयोग से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई, इसी शक और गुस्से में उसने यह हत्या की।
घटना के बाद की कार्रवाई
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक रतनू का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
