
रायपुर (छत्तीसगढ़): 2010 में रायपुर सेंट्रल जेल से 15 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ हत्या का दोषी संजीत धुर्वे आखिरकार 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी जेल से निकलने के बाद गायब हो गया था और तब से लगातार फरार चल रहा था।
SSP उमेद सिंह के निर्देश पर चला गिरफ्तारी अभियान

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के हत्या के आरोपी संजीत उर्फ सुजीत को महासमुंद जिले से गिरफ्तार किया।
रिश्तेदारों से मिलने के बाद हो गया था फरार
आरोपी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत, जो मूल रूप से बसना (महासमुंद) का रहने वाला है, कोर्ट से आजन्म कारावास की सजा मिलने के बाद रायपुर जेल में बंद था। वर्ष 2010 में उसे 15 दिन की पैरोल मिली थी। लेकिन पैरोल के बाद वह जेल वापस नहीं लौटा और 15 साल तक फरारी में रहा।
देवेंद्र नगर थाना पुलिस को सौंपा गया
गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने आरोपी को महासमुंद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया और देवेंद्र नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। अब उसे दोबारा रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल किया जा चुका है।
ऐसे अपराधियों पर पुलिस की सख्त नजर
रायपुर पुलिस अब ऐसे सभी फरार कैदियों और पैरोल का दुरुपयोग करने वालों की लिस्ट तैयार कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की दिशा में अभियान चला रही है।
