PM Modi की 'मन की बात' सुनकर सांसद विजय बघेल हुए प्रेरित, साझा की भावना

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय रेडियो श्रृंखला “मन की बात” का 123वां एपिसोड रविवार को प्रसारित हुआ। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस कार्यक्रम को सुनते हुए प्रधानमंत्री की बातों से प्रेरणा ली और लोगों से भी इसे आत्मसात करने का आह्वान किया।

 योग, आपातकाल और जनभागीदारी जैसे मुद्दों पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, आपातकाल जैसे ऐतिहासिक प्रसंग और जनभागीदारी के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उनका यह संवाद न केवल जानकारीपूर्ण था, बल्कि युवा पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करने वाला भी था।

सांसद विजय बघेल बोले – मन की बात हर बार देती है नई ऊर्जा

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण हर बार ‘मन की बात’ के माध्यम से सामने आती है। यह कार्यक्रम देशवासियों और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बन चुका है।

मन की बात: जनसेवा और जनचेतना का सशक्त माध्यम

मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देश के नागरिकों से भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव कायम करते हैं। यह कार्यक्रम आज भारत की सामूहिक चेतना का आईना बन गया है, जिसे देशभर में लोग सुनते और अपनाते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *