सांसद बृजमोहन अग्रवाल संसद टीवी की विशेष परिचर्चा में शामिल...

नई दिल्ली/रायपुर। लोकसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल संसद टीवी पर आयोजित एक विशेष परिचर्चा (Special Discussion) में शामिल हुए। इस चर्चा का मुख्य विषय केंद्र सरकार की विकासोन्मुख नीतियां, जनकल्याणकारी योजनाएं और देश की प्रगति में जनता की भूमिका रहा।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा – बृजमोहन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संसद में केवल कानून बनाने का काम ही नहीं होता, बल्कि यह जनता की आकांक्षाओं और ज़रूरतों को आवाज़ देने का भी सबसे बड़ा मंच है।

छत्तीसगढ़ के विकास पर विशेष फोकस

परिचर्चा के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद के माध्यम से उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को मजबूती से उठाया जा रहा है।

लोकतंत्र की समझ को बढ़ाने का अहम माध्यम

संसद टीवी की इस विशेष परिचर्चा को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संसद की भूमिका को जनता तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम (Important Platform) माना गया। बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी ने इस चर्चा को और भी प्रभावशाली और अहम बना दिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *