बिलासपुर। एक मां ने अपने छह साल के बच्चे के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। घटना में बच्चे की मौ हो गई । वहीं,महिला ट्रेन से टकराने के बाद दूर जा गिरी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, निशा मधुकर नाम की महिला सकरी थाना के घुरू अमेरी में रहती है और महिला कपड़े का दुकान भी चलाती है। महिला अपने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी कर पति के साथ रह रही थी। महिला का एक छह साल का बेटा देवांश भी है। पहले पति के साथ देवांश रहता था। कुछ समय पहले ही निशा ने अपने बच्चे को अपने पति के पास से ला लिया था।
मंगलवार 11 जुलाई को महिला अचानक अपने बेटे के साथ निकली और तोरवा के लालखदान ओवरब्रिज की तरफ आ गई। इस बीच बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गतौरा जा रही मालगाड़ी के सामने महिला अपने बच्चे को लेकर कूद गई। ट्रेन काफी स्पीड में थी। जिस वजह से बच्चे की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला ट्रेन से टकराने के बाद दूर जा गिरी।
घटना की खबर लगते ही ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे की टीम और पुलिस को दी। तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल महिला ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है।