कोरबा। जिले में खरमोरा जंगल में कुछ दिन पहले ढाई साल के मासूम शिवा चौहान की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं घटना के बाद से लापता मृत बच्चे की मां की आज पेड़ पर लटकी लाश मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. मृत बच्चे की मां (मालती चौहान उम्र 36 वर्ष) की लाश मानिकपुर चौकी इलाके के मानिकपुर पोखरी डंपिंग यार्ड के ऊपर मिली है. महिला की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. मामले में पुलिस का मानना है कि जिस दिन बच्चे की हत्या हुई थी (21 फरवरी) उसी दिन ही महिला की भी मौत हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से महिला की चप्पल बरामद की है. प्रथम दृष्टया की मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है. मौत की असल वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि महिला की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना स्थल से महिला की चप्पल भी बरामद की है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पत्ते से ढका मिला था ढाई साल के मासूम का शव

बता दें कि 21 फरवरी को खरमोर के सागौन बाड़ी में सूखे पत्ते में ढकी करीबन ढाई साल के मासूम की लाश मिली थी. लाश पर पहली नजर गांव के गंगाराम की पड़ी थी, जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि बच्चे की गला रेत कर हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटना के पहले से अस्पताल में था पिता भर्ती

ढाई साल के मासूम शिवा चौहान की जिस दिन हत्या हुई उस घटना दिनांक के 4 दिन पहले से पिता गणेश चौहान उम्र करीब 40 वर्ष जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती था. बताया जा रहा है कि गणेश के शरीर में ब्लड की कमी थी. वह अभी अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ है और उसे इन घटनाओं की जानकारी मिली है. गणेश मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *