
कांकेर जिले के उइकेटोला गांव की सनसनीखेज घटना
छत्तीसगढ़। कांकेर जिले के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र के उइकेटोला गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम पति के अवैध संबंधों से परेशान होकर उठाया।
पति की प्रेमिका के खेत में खाया जहर
जानकारी के अनुसार, मृतका दुर्गूकोंदल निवासी जयंती कुंजाम अपने पति गणेश कुंजाम के किसी दूसरी महिला से रिश्ते को लेकर मानसिक तनाव में थी। इसी से आहत होकर वह अपने दूधमुंहे बच्चे को लेकर लगभग 30 किलोमीटर दूर पति की प्रेमिका के खेत पहुंची और वहीं दोनों ने जहर खा लिया।

अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को दुर्गूकोंदल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों को मृत घोषित कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा दंपती द्वारा गोद लिया गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोडेकुर्से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के पीछे की वजहों की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही पति के खिलाफ भी पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घरेलू विवाद बनता जा रहा है जानलेवा
यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि घरेलू विवाद और रिश्तों में अविश्वास किस हद तक किसी को मानसिक रूप से तोड़ सकता है।,
