
तीन दिन की धूप के बाद मौसम बदलेगा, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
रायपुर — छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश थमने के बाद जहां एक ओर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं अब मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। आने वाले दो दिनों में फिर से बारिश लौटेगी, खासकर बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
किन जिलों में हो सकती है भारी और मध्यम बारिश?
-
भारी बारिश का अलर्ट:
-
बिलासपुर संभाग
-
सरगुजा संभाग
-
-
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना:
-
रायपुर
-
दुर्ग
-
भिलाई
-
राजनांदगांव
-
कबीरधाम
-
बालोद
-
बेमेतरा
-
बलौदाबाजार
-
कांकेर
-
बस्तर क्षेत्र के कुछ हिस्से
-
गरज-चमक और आंधी-तूफान का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने बिजली गिरने, तेज हवाओं और आंधी-तूफान की चेतावनी भी जारी की है।

-
खासतौर पर शाम के समय मौसम में अचानक बदलाव संभव है।
-
लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचें।
रायपुर में फिर से छाए बादल, हो सकती है बौछारें
-
राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए रहेंगे।
-
दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
