
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, और राज्य के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर तक मौसम ने करवट ली है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।

किस-किस जिले में हो सकती है भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं:
-
रायपुर
-
दुर्ग
-
भिलाई
-
अभनपुर
-
बलौदाबाज़ार
-
भाटापारा
-
बिलासपुर
-
दंतेवाड़ा
-
बस्तर
इन सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
तापमान में भी गिरावट दर्ज
लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। रायपुर सहित कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है, जो गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की बात है।
बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि अगले 24 घंटों में कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में लोगों को खुले में रहने या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।
