ओटीटी पर हाल ही में रिलीज हुई हिट सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में मोना सिंह ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। सीरीज में उन्होंने अजय तलवार की प्रेमिका और हीरो की मां का कॉमिक–ड्रामा रोल निभाया है। लेकिन चर्चा में सबसे ज्यादा रहा उनका वह आइकॉनिक रीमेक सीक्वेंस, जिसे बॉबी देओल के साथ ‘गुप्त’ के सुपरहिट गाने दुनिया हसीनों का मेला पर फिल्माया गया था।
मोना ने शाहरुख को सेट से बाहर भेज दिया)
मोना सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह सीक्वेंस शूट करते समय उनके सामने एक ऐसा पल आया जिसने सभी को चौंका दिया।
उन्होंने खुद शाहरुख खान से कहा:
“सर… आप प्लीज़ यहां मत आइए, मैं आपके सामने ये सीन नहीं कर सकती!”
मोना बताती हैं कि शाहरुख ये सुनकर मुस्कुराने लगे और बोले—
“मोना, तुम्हें प्रोफेशनल होना पड़ेगा।”
लेकिन मोना ने फिर कहा—
“नहीं सर, प्लीज़… आपके सामने नहीं!”
ये किस्सा सुनकर पूरी टीम हंस पड़ी।
बॉबी देओल के साथ ‘गुप्त’ गाने की फ्रेम-टू-फ्रेम कॉपी
मोना ने बताया कि यह सीन शूट करना उनके लिए सबसे मुश्किल था, क्योंकि उन्हें 90 के दशक के गाने की फ्रेम-टू-फ्रेम मैचिंग परफॉर्म करनी थी।
-
बॉबी देओल के साथ किस सीन भी शूट करना था
-
सामने एक ब्लू-सूट पहना हुआ VFX आर्टिस्ट खड़ा था
-
कई बार उन्हें खुद लगा कि ये सब कैसे हो पाएगा
डेब्यू में दिखी प्रोफेशनलिटी
मोना ने बताया कि सीरीज के डायरेक्टर आर्यन खान पूरी शूटिंग के दौरान हर स्टेप पर उनकी मदद करते रहे।
उन्होंने कहा—
-
आर्यन को पता है उन्हें क्या चाहिए
-
उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है
-
वह बहुत प्रोफेशनल तरीके से सीन समझाते हैं
दोस्तों और इंडस्ट्री से आए दर्जनों कॉल
मोना ने बताया कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के क्लाइमेक्स को देखकर इंडस्ट्री के कई लोग देर रात उन्हें फोन करने लगे। सभी ने कहा कि फिनाले ने उन्हें चौंका दिया और उनका रोल शानदार था।