भिलाई [न्यूज़ टी 20] रायपुर / छत्तीसगढ़ में रायपुर के एक शासकीय स्कूल में छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है, यहां के शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल ने 3 नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की है, फिलहाल परिजनों ने आरोपी प्रिसिंपल के खिलाप मामले की शिकायत थाने में की है जिसमें पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है,
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र के रोटरी कौस्मो प्राथमिक शाला डूमर तालाब के प्रिंसिपल पर नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, वहीं मामले की जानकारी लगने पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा कर दिया साथ ही मामले में शामिल स्टाफ की जमकर पिटाई भी कर दी,
बताया जा रहा है कि आरोपी बच्चियों को अपने साथ जबरदस्ती घुमाने ले जाकर उनके साथ गलत हरकत करता था. बच्चियों के परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो वे तुरंत स्कूल पहुंचे, लेकिन जब प्रिंसिपल वहां नहीं मिला तो उन्होंने स्कूल स्टाफ की पिटाई कर दी,
बच्चियां 5वीं और 7वीं कक्षा की छात्रा हैं,छात्राओं ने परिजनों को बताया था कि हेड मास्टर स्कूल की छात्राओं पर गलत नियत रखता है. साथ ही छात्राओं को जबरन अपने साथ घुमाने और घर ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता है,
फिलहाल पूरे माममें में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही शिक्षा विभाग ने प्रिसिंपल को सस्पेंड कर दिया है, जानकारी के मुताबिक आरोपी इस समय अपने परिवार के साथ मुबंई में हैं.