मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क को पछाड़ा, 2025 में बने नंबर-1 गेंदबाज...

अहमदाबाद टेस्ट में सिराज की घातक गेंदबाजी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद का गवाह बना मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी का। सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते विंडीज की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।

मिचेल स्टार्क से छीना नंबर-1 का ताज

सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 4 विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने WTC 2025-27 में साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

  • मोहम्मद सिराज: 31 विकेट (2025 में)

  • मिचेल स्टार्क: 29 विकेट (2025 में)

इस तरह सिराज ने स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया।

सिराज का टेस्ट करियर अब तक

  • डेब्यू: साल 2020

  • खेले गए टेस्ट: 42

  • कुल विकेट: 127

  • पांच बार फाइव विकेट हॉल

सिराज अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से अब भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ की हड्डी बन चुके हैं।

विंडीज की बैटिंग लाइनअप ढही

पहले टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज सिर्फ 162 रन ही बना पाई।

  • जस्टिन ग्रीव्स: 32 रन (सबसे ज्यादा)
    बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी तरह नाकाम रहे।

भारत की मजबूत शुरुआत

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए।

  • क्रीज पर: केएल राहुल और शुभमन गिल
    भारत अभी विंडीज से केवल 41 रन पीछे है और मज़बूत स्थिति में है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *