
Mohammed Siraj Record in England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और अंतिम मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट चटकाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सिराज ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में सबसे ज़्यादा बार चार विकेट हॉल लेने के मामले में सिराज ने अब जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह जहां इंग्लैंड में 5 बार ये कारनामा कर चुके हैं, वहीं सिराज ने अब 6वीं बार ऐसा करके नया मुकाम हासिल कर लिया है।

मुरलीधरन और वकार यूनिस की बराबरी
मोहम्मद सिराज अब एशियाई गेंदबाज़ों की उस खास सूची में शामिल हो गए हैं जहां मुथैया मुरलीधरन और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों ने इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में 6 बार 4 विकेट हॉल लिया है।
इंग्लैंड में टेस्ट की एक पारी में 4 विकेट हॉल लेने वाले टॉप एशियाई गेंदबाज़:
गेंदबाज़ | 4 विकेट हॉल की संख्या |
---|---|
मोहम्मद सिराज | 6 |
मुथैया मुरलीधरन | 6 |
वकार यूनिस | 6 |
जसप्रीत बुमराह | 5 |
मोहम्मद आमिर | 5 |
यासिर शाह | 5 |
बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने संभाला मोर्चा
पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया।
-
बुमराह की मौजूदगी में सिराज:
👉 47 पारियां – 74 विकेट – औसत 35 -
बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज:
👉 28 पारियां – 44 विकेट – औसत 25.6
इससे पहले भी, जब बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे, तब सिराज ने दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए थे।
