Employees Diwali Bonus: त्योहारी सीजन में कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोदी कैबिनेट ने आज रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान लिया है. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी.’

गुजरात में बनेगा कंटेनर टर्मिनल

कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गुजरात (Gujarat) के कांडला में दीन दयाल पोर्ट ऑथोरिटी के तहत एक कंटेनर टर्मिनल और एक Multi Purpose Cargo Berth बनाने का फैसला लिया गया है. इसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सरकार के इस फैसले से गुजरात वासियों को बड़ा फायदा होगा.

कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कि आज की बैठक में उत्तर पूर्वी राज्यों में ढांचागत और अन्य सामाजिक संरचना के विकास के लिए PM – devINE योजना को मंजूरी दी गई है. यह स्कीम चार साल (2025-26 तक) के लिए होगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को मंजूरी दे दी है, जो बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम, 2002 में संशोधन करना चाहता है. इसमें 97वें संवैधानिक संशोधन के प्रावधान शामिल होंगे. कुल मिलाकर त्योहारी सीजन के पहले आज हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *