भिलाई [न्यूज़ टी 20] JDU to Join Modi Cabinet: आरसीपी सिंह (RCP Singh) के जेडीयू से इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही है
कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.
मोदी कैबिनेट में शामिल होगी जेडीयू?
इस बीच ये अटकलें भी लगाई जा रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी एक बार फिर मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकती है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि जेडीयू (JDU) अगले कैबिनेट विस्तार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी.
जेडीयू अपने रुख पर कायम: ललन सिंह
ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा, ‘हम 2019 के अपनी पार्टी के रुख पर कायम हैं, जब लोकसभा चुनाव के बाद हमने केंद्र सरकार में शामिल नहीं होने का फैसला किया था.’ बता दें कि मई 2019 में, तत्कालीन जद (यू) अध्यक्ष नीतीश ने मोदी कैबिनेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था,
क्योंकि भाजपा ने हर सहयोगी पार्टी से केवल एक मंत्री को शामिल करके ‘प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व’ के बजाय कैबिनेट में ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्व’ की उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया था.
बीजेपी और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक: ललन सिंह
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajin Ranjan Singh) ने पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ अनबन की अटकलों को खारिज करते हुए
उसके साथ सबकुछ ठीक होने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी फिर से केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगी.
नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए नीतीश?
ललन सिंह (Rajin Ranjan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक (NITI Aayog Meeting) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अनुपस्थिति के बारे में सवालों को खारिज करते हुए कहा,
‘आपको मुख्यमंत्री से इस बारे में पूछना चाहिए.’ नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने को लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है,
लेकिन मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद शारीरिक कमजोरी का हवाला देते हुए नीतीश कुमार ने बैठक में शामिल होने पर असमर्थता जताई.
25 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे नीतीश कुमार
बता दें कि बिहार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अब वो संक्रमण से ठीक हो गए हैं और रविवार को पटना में कुछ कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.
राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जैसे भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा किया था.
नीतीश कुमार ने क्यों बुलाई सांसदों की बैठक?
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा बुलाई गई जेडीयू सांसदों की बैठक को लेकर ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक के एजेंडे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बैठक के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, हालांकि पार्टी सूत्रों ने कहा कि विधायकों और सांसदों के मंगलवार को जदयू नेता के साथ बातचीत करने की संभावना है.
बिहार में होने वाला है बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम?
इस बीच ऐसी भी अफवाहें सामने आ रही हैं कि बिहार विधानसभा में प्रमुख विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने विधायकों को अगले कुछ दिनों के लिए पटना में रहने का आदेश दिया है. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि बिहार में एक और महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम होने वाला है.
नीतीश के नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ेगी बीजेपी?
ललन सिंह (Lalan Singh) ने बीजेपी के साथ सबकुछ ठीक होने का दावा करते हुए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में जदयू के समर्थन का हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.
यह बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का इससे मजबूत प्रदर्शन नहीं हो सकता.भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में अगला लोकसभा,
विधानसभा चुनाव लड़ने के वादे के बारे पूछे जाने पर ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा,’मैं 2024 या 2025 के बारे में कुछ भी आश्वासन के साथ कैसे कह सकता हूं। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं कल जीवित रहूंगा या नहीं.’