मोबाइल विवाद बना जानलेवा: दंतेवाड़ा में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या, गांव में पसरा मातम...

दंतेवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया। मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।

कहासुनी से हत्या तक पहुंचा मामला

यह सनसनीखेज घटना गीदम थाना क्षेत्र के कमलापदर, बड़े कारली गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद शुरू हुआ था। पहले यह केवल बहस तक सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया।

गुस्से में तमतमाए छोटे भाई ने धान कूटने में इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के खोटले से बड़े भाई की छाती पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार शाम की घटना, मौके पर मची अफरा-तफरी

यह वारदात सोमवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिवार में कोहराम छा गया। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही गीदम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गांव में दहशत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है। मोबाइल जैसे छोटे विवाद में खून-खराबा होने से लोग सहमे हुए हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *