
रायपुर। केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत श्रमिकों की मजदूरी दर बढ़ाने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल 2025 से मनरेगा मजदूरों को 261 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा, जो सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में जमा होगा।
अब 243 की जगह 261 रुपये मजदूरी
पहले मनरेगा श्रमिकों को 243 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 261 रुपये कर दिया गया है। सरकार ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस बदलाव की जानकारी ग्राम सभा, सूचना पटल, मुनादी और रोजगार दिवस के माध्यम से श्रमिकों तक पहुंचाई जाए।

कैसे प्राप्त करें मजदूरी?
✔ बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर
✔ ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) और बैंक से निकासी
✔ गांवों में लगाए जाने वाले शिविरों में ‘बैंक सखी’ से भुगतान
भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 261 रुपये की मजदूरी दर को राजपत्र में प्रकाशित किया है।
तारमिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
कोंडागांव। संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) जगदलपुर द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
किन जिलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?
✅ बस्तर
✅ कोंडागांव
✅ कांकेर
✅ दंतेवाड़ा
✅ सुकमा
✅ बीजापुर
✅ नारायणपुर
✅ धमतरी
✅ महासमुंद
आवेदन कहां जमा करें?
👉 कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, संभाग-जगदलपुर में निशुल्क आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
