
न्यूयॉर्क | मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में MI न्यूयॉर्क ने डिफेंडिंग चैंपियन वाशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले MI ने 2023 में पहला सीजन जीता था, जबकि 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम चैंपियन रही थी। इस जीत के साथ ही MI फ्रेंचाइजी की T20 क्रिकेट में यह 13वीं ट्रॉफी बनी।
MLC 2025 Final Highlights:
क्विंटन डी कॉक बने हीरो
MI न्यूयॉर्क के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने फाइनल में शानदार पारी खेलते हुए 46 गेंदों में 77 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके दम पर MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए।

अंतिम ओवर का रोमांच
वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन रुशिल उगरकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन डिफेंड किए और MI को चैंपियन बना दिया। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके।
रचिन और फिलिप्स की संघर्षपूर्ण पारी बेकार
रचिन रवींद्र ने वाशिंगटन फ्रीडम की ओर से 41 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए और 5 छक्के लगाए, लेकिन दोनों की पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
MI की टूर्नामेंट तक की यात्रा
-
MI न्यूयॉर्क ने क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की।
-
वाशिंगटन फ्रीडम को पॉइंट्स टेबल में टॉप रहने के कारण सीधे फाइनल में जगह मिली थी।
टूर्नामेंट अवॉर्ड्स:
-
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP): मिचेल ओवेन
-
सर्वाधिक रन (478 रन): मोनांक पटेल (MI न्यूयॉर्क)
-
सर्वाधिक विकेट (18 विकेट): जेवियर बार्टलेट
