जनता से भेंट मुलाकात करने वार्ड 44 पहुंचे विधायक
Bhilai [Newst 20] | भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार वार्ड के मोहल्लों में जाकर वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर रहे है। बुधवार की सुबह भी वे जनता से भेंट मुलाकात करने के लिए वार्ड 44 लक्ष्मी नारायण वार्ड पहुंचे। जहां वे बारी बारी से पूरे वार्ड का दौरा किए, कई मोहल्लों में पहुंचे। यहां विधायक देवेंद्र यादव खुद लोगों के साथ जमीन पर बैठे।
एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साफ सफाई, पट्टा और वृद्धा पेंशन की समस्या बताई। सरकार की जरूरी योजना का लाभ दिलाने की मांग की। विधायक ने एक एक समस्या को नोट करवाया और लोगों से वादा किया वह इसे जल्द दूर करेंगे। मोहल्ला बैठक के दौरान विधायक शीतला मंदिर के पास, नेपाली बस्ती, साहनी मोहल्ला, शिवा लाइन और मनवा लाइन मोहल्ला पहुंचे। यहां के लोगों को पहले से बता दिया गया था आज भिलाई नगर विधायक उनसे भेंट मुलाकात करेंगे।
विधायक को अपने बीच पाकर लोग खुश हुए। अपनी समस्याएं भी बताई। विधायक नेपाल बस्ती पहुंचे और जैसे ही जमीन पर बैठे दो बच्चे आकर उनकी गोदी में बैठ गए। विधायक ने बाकी बच्चों को भी अपने पास बुलाया और सभी का नाम पूछा। विधायक इन सभी मोहल्लों में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक घूमे। इस दौरान उनके तुलसी पटेल,डी कामराजू,मंगल सिंह, डी नागमणि,शंकर राव, सुनील सिंह,कोलाराजू,अरविंद, रामावतार एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।।
अब पानी के लिए नहीं होती मारपीट लड़ाई झगड़ा- विधायक देवेंद्र
जनता से पूछा गया कि खुर्सीपार क्षेत्र में विकास हुआ है कि नहीं। अब पानी के लिए टैंकर मंगाना पड़ता है क्या। इस पर लोगों ने कहा अब लोगों के घर-घर
पानी पहुंच रहा है। पहले टैंकर आता था तो पानी के झगड़ा होता था महिलाए आपस मे लड़ती थी। बाल खिंच के मारपीट तक होता था। लेकिन अब उनके विधायक बनने के बाद से पूरे खुर्सीपार क्षेत्र का विकास हो गयाहै। जनता को पानी,बिजली,सफाई ,नाली आदि सभी सुविधाएं मिल रही है।
वार्डवासियों के साथ किया नाश्ता भी…
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड दौरा के दौरान लोगों के साथ नाश्ता किए। चौक पर इडली डोसा बेच रहे एक युवक के शॉप में इडली डोसा का स्वाद लिए और वार्डवासियों ने भी विधायक के साथ नाश्ता किया।