Mitchell Starc के नाम होने जा रहा है बड़ा रिकॉर्ड, 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई पेसर बनेंगे....

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट में रचेगा इतिहास | 400 विकेट से भी बस कुछ कदम दूर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में जैसे ही स्टार्क मैदान में उतरेंगे, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले केवल दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

ग्लेन मैक्ग्रा के बाद अब मिचेल स्टार्क

अब तक ग्लेन मैक्ग्रा ही एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज थे जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं (124 टेस्ट)। अब मिचेल स्टार्क भी इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाले हैं।

स्टार्क के करियर की प्रमुख उपलब्धियां:

  • 🔹 टेस्ट मैच: 99 मैच | विकेट: 395

  • 🔹 वनडे मैच: 127 मैच | विकेट: 244

  • 🔹 T20I: 65 मैच | विकेट: 79

अगले टेस्ट में सिर्फ 5 विकेट लेकर स्टार्क 400 टेस्ट विकेट का आंकड़ा भी छू सकते हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज पर भी सबकी नजरें

ऑस्ट्रेलिया इस समय टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हालांकि ये मुकाबला ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए वेस्टइंडीज भी पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

 मैच 12 जुलाई 2025 से शुरू होगा और इसमें मिचेल स्टार्क पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *