भिलाई नगर / शासन की महती योजना मितान की प्रगति एवं प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानियों को लेकर आयुक्त रोहित व्यास ने तहसीलदार, निकायों के नोडल अधिकारी, मितान योजना के तकनीकी अधिकारी एवं सुपरवाइजर की बैठक में कहा कि शासन द्वारा लोगों को आय, जाति, निवास, विवाह जैसे प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज घर बैठे नागरिकों को उपलब्ध कराने प्रारंभ की गई है। इस कार्य को बिना देरी के लोगो तक पहुंचकर पूर्ण करे।

निगम सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में आयुक्त रोहित व्यास ने सभी मितानों से दस्तावेजों संकलन और प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्याओं की जानकारी लिए और उन्होंने भिलाई, भिलाई-चरोदा, दुर्ग और रिसाली निकायों में मितान योजना से संलग्न नोडल अधिकारियों से कहा कि अपूर्ण दस्तावेजों के कारण लंबित प्रकरणों पर आवेदकों से संपर्क कर कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिए। आयुक्त श्री व्यास ने रिसाली निगम क्षेत्र में मितान योजना के तहत प्रमाण पत्र बनाने में हो रही धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त किए। उन्होंने शासकीय एवं निजी स्कूलों में तथा कॉलेज में संपर्क कर विद्यार्थियों के जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर लगाने साथ ही 5 वर्ष से नीचे बच्चों का आधार कार्ड बनाने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिविर आयोजित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में मितान योजना से जुड़े हुए तकनीकी सहायकों और दस्तावेज परीक्षण करने वाले अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनसे आयुक्त ने बारी बारी से दस्तावेजों के परीक्षण संबंधी फीडबैक लिए और समस्या के निराकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, भिलाई निगम के सहायक नोडल सुश्री दीप्ती साहू, दुर्ग निगम के जावेद अली, रिसाली निगम से पवन मिश्रा, भिलाई-चरोदा से अश्वनी चंद्राकर, पारितोष डांेगांवकर, वैभव सोनी, नितिन चंद्राकर, रितुराज वर्मा, खिलेश्वर पुरी गोस्वामी, रितेश कुमार, सौरभ, अशोक कश्यप आदि उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *