
सौंदर्य का संग्राम: जब सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को दी टक्कर
1994 का फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट भारतीय ब्यूटी पेजेंट इतिहास का सबसे यादगार मुकाबला साबित हुआ। उस साल देश की दो सबसे खूबसूरत महिलाएं — ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन — एक ही मंच पर थीं। जहां ऐश्वर्या पहले से ही एक मशहूर मॉडल बन चुकी थीं, वहीं सुष्मिता इस मंच पर नई थीं। सबको उम्मीद थी कि ऐश्वर्या राय ही ताज जीतेंगी, लेकिन परिणाम ने सबको चौंका दिया।
ऐश्वर्या के हारने की असली वजह
विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में इस कॉन्टेस्ट से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या राय रैंप पर चलते हुए फिसल गई थीं, और मुकाबला इतना करीबी था कि निर्णायकों ने एक अतिरिक्त प्रश्नोत्तर राउंड जोड़ा। इसी राउंड में सुष्मिता सेन का जवाब ज्यादा आत्मविश्वास भरा, स्पष्ट और परिपक्व था। यही निर्णायक पल साबित हुआ, जिसने सुष्मिता सेन को मिस इंडिया 1994 का ताज दिला दिया।

वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का वीडियो
प्रह्लाद कक्कड़ के बयान के बाद ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वह रैंप पर चलते हुए सीढ़ियों के पास गिरती नजर आती हैं। हालांकि, दर्शकों ने उनकी आलोचना नहीं की — बल्कि उनके आत्मसंयम और गरिमा की तारीफ की।
लोगों ने लिखा – “ऐश्वर्या ने जिस तरह खुद को संभाला, वो उनकी असली खूबसूरती दिखाता है।”
सुष्मिता सेन ने की ऐश्वर्या की तारीफ
सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1994 के समय ऐश्वर्या राय इतनी खूबसूरत थीं कि बाकी प्रतियोगियों को जीत की उम्मीद ही नहीं थी। उन्होंने कहा,
“ऐश्वर्या उस दौर में सुंदरता की परिभाषा थीं। उनकी मौजूदगी से ही मंच जगमगा उठता था।”
निर्णायकों को क्यों पसंद आई सुष्मिता?
प्रह्लाद कक्कड़ के मुताबिक, सुष्मिता सेन का आत्मविश्वास और संवाद कौशल निर्णायक तत्व रहा। उन्होंने बताया कि सुष्मिता की कॉन्वेंट एजुकेशन ने उनकी अंग्रेजी को धारदार बनाया और उनका जवाब जजों को ज्यादा प्रभावित कर गया।
वहीं, ऐश्वर्या थोड़ी झिझकी हुई दिखीं, जिससे उनके उत्तर में वह आत्मविश्वास नहीं झलक पाया जो सुष्मिता में दिखा
कॉफी विद करण पर सुष्मिता का ईमानदार जवाब
2005 में जब सुष्मिता सेन ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं, करण जौहर ने पूछा —
“आपको क्यों लगता है कि आप ऐश्वर्या से ज्यादा जीत की हकदार थीं?”
सुष्मिता ने मुस्कुराते हुए कहा,
“मैं अपनी तुलना ऐश्वर्या से नहीं करती। उस रात मैं अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में थी और मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया।”
उनके इस जवाब ने वर्षों पुराने विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
दोनों ने बढ़ाया भारत का मान
अंततः, दोनों ही सितारों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया —
-
सुष्मिता सेन बनीं Miss Universe 1994
-
ऐश्वर्या राय बनीं Miss World 1994
आज भी दोनों भारतीय सिनेमा और ग्लोबल ब्यूटी आइकन के रूप में सम्मानित हैं।
