दुर्ग। जीआरपी दुर्ग ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़का और लड़की को पकड़ा, जो दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि दोनों पिछले एक महीने से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। जीआरपी ने दोनों को चाइल्ड लाइन दुर्ग के हवाले कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग युवक दिल्ली का रहने वाला है जबकि युवती दुर्ग की है। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। कुछ ही समय बाद युवक दुर्ग आया और दोनों ने कातुलबोड क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहना शुरू कर दिया।
बाल कल्याण समिति ने किया हस्तक्षेप
जीआरपी ने जब दोनों को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा, तब यह पुष्टि हुई कि दोनों नाबालिग हैं। इसके बाद उन्हें चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया गया। समिति ने लड़के और लड़की को अलग-अलग आश्रय गृहों में भेज दिया।
किराया न दे पाने पर भागने की बनाई थी योजना
दोनों होटल में काम कर रहे थे ताकि मकान का किराया चुका सकें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे दिल्ली भागने की योजना बना रहे थे। दिल्ली में लड़के की मां रहती है। वे दोनों ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
परिजनों को दी गई सूचना
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि नाबालिग युवती को राजनांदगांव बालिका गृह और नाबालिग युवक को दुर्ग आश्रय गृह भेजा गया है। दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।