रायपुर। राजधानी रायपुर में 16 साल का नाबालिग बाइक चोर गिरफ्तार हुआ है। नाबालिग बिना नंबर प्लेट तेज रफ्तार बाइक में घूम रहा था। पुलिस ने चेकिंग में उसे पकड़ लिया। जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो बाइक चोरी की निकली।
इस मामले में माना पुलिस ने नाबालिग के पास से एक और चोरी की गाड़ी बरामद की है। माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम माना पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान कमल विहार डूमरतराई चौक के पास एक लड़का बिना नंबर की बाइक चलाते हुए घूमते दिखा।
पुलिस ने जब उसे रोक कर पूछताछ की तो वह गोल मटोल जवाब देकर गुमराह करने लगा। उसके पास गाड़ी से जुड़े कोई कागजात भी नहीं थे। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगला।
नाबालिग की उम्र केवल 16 साल है। पुलिस को इसके पाद से चोरी की दो बाइक बरामद हुई है। एक गाड़ी पल्सर को को आरंग थाना क्षेत्र से चोरी की थी। जबकि दूसरी गाड़ी एक्टिवा को माना थाना क्षेत्र से चोरी की थी। दोनों गाड़ियों की कुल कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये है। पुलिस ने नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर लिया है।