एमसीबी- कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिला खनिज विभाग ने 5 दिसम्बर एवं 6 दिसम्बर 2024 को कार्रवाई करते हुए 3 ट्रेक्टर अवैध रेत एवं 01 ट्रेक्टर अवैध गिट्टी परिवहन करने वालों पर जब्त की कार्यवाही करते हुये, खनिज विभाग ने सभी ट्रैक्टरों को कलेक्टर परिसर में खनिज विभाग के अभिरक्षा में रखा गया है। अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 के तहत् कार्यवाही की जायेगी।