दुर्ग / फसलों को प्रतिकुल मौसम सूखा, बाढ़, कीटव्याधी, ओलावृष्टी आदि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई एवं कृषकों को राहत दिलाने हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2023 अंतर्गत फसल बीमा आवरण में सम्मिलित समस्त कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराने हेतु पॉलिसी वितरण अभियान के तहत “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” का वितरण कराया जाना है।
इसी अनुक्रम में कृषि मंत्री ताग्रध्वज साहू द्वारा 15 सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ फोर्ट, दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा एवं कबीरधाम 30 कृषकों को प्रतिकात्मक रूप से फसल बीमा पॉलिसी “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” का वितरण कराया गया है जिसमें जिला-दुर्ग के कृषि क्षेत्र से संबंधित 10 एवं उद्यानिकी क्षेत्र से संबंधित 10 कृषक सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा यादव, जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, आर.के राठीर, संयुक्त संचालक कृषि, दुर्ग, ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि, दुर्ग, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा कृषकगण उपस्थित रहे।