भिलाई / दुर्ग (newst20)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी ने दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव जिलों के संयोजकों महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों से आव्हान किया है कि वे 23 फरवरी दिन शुक्रवार को भोजन अवकाश के समय दोपहर 1:30 बजे अपने-अपने जिलों व ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर अथवा एसडीएम को ज्ञापन सौंपें। राजेश चटर्जी ने कहा है कि 23 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मोदी की गारंटी के लिए क्या हल्ला बोल करना पड़ेगा ।
कर्मचारी और अधिकारियों को जो प्रमुख मांगे हैं , वे निम्न अनुसार हैं :- देय तिथि से महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ता के लंबित एरियाज को जीएफ में समायोजन, प्रमुख वादों के मुताबिक कर्मचारियों का नियमितीकरण, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे जो किए थे सरकार ने उनका क्या हुआ और सातवें वेतनमान एरियर्स के अंतिम किस्त का भुगतान सरकार शीघ्र करें ।