Meg Lanning Record: WPL 2026 में 10 जनवरी को दिन का पहला मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मेग लैनिंग यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी। इस सीजन के पहले ही मैच में ही लैनिंग के पास बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। लैनिंग WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती हैं। वह इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती हैं मेग लैनिंग
WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नैट सीवर ब्रंट के नाम है। वह एकमात्र ऐसी बल्लेबाज जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 1 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उनके नाम 1031 रन दर्ज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर एलिस पेरी का नाम है। उन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मेग लैनिंग के नाम है, उन्होंने 27 मैचों में 952 रन बनाए हैं। लैनिंग को यहां से नंबर एक पर पहुंचने के लिए 80 रन की जरूरत है, वहीं 21 रन बनाते ही वह एलिस पेरी को पीछे छोड़ देंगी।
तीन सीजन तक दिल्ली की टीम का हिस्सा रही मेग लैनिंग
मेग लैनिंग की बात करें तो वह अभी तक तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रही हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम तीनों बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। नई टीम के साथ लैनिंग एक बार फिर सीजन की दमदार शुरुआत करना चाहेंगी। इस सीजन दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी जिसे यूपी ने आरटीएम का इस्तेमाल कर खरीदा था। यूपी के लिए यह सीजन काफी अहम होने वाला है।
WPL में अब तक कैसा रहा है मेग लैनिंग का रिकॉर्ड
WPL में मेग लैनिंग के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक तीनों सीजन को मिलाकर 27 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 39.66 के औसत से 952 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रही हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन का है। WPL में आज 10 जनवरी को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी।