नई दिल्ली. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने भले ही एमसीडी चुनावों में बहुमत (MCD Election Results 2022) हासिल कर लिया हो, लेकिन बीजेपी अब तक हार मानती नहीं दिख रही. बीजेपी ने बुधवार को संकेत दिया कि शहर के मेयर का चुनाव अभी भी एक खुला खेल है. पार्टी ने इसके साथ ही चंडीगढ़ का उदाहरण दिया, जहां उसकी प्रतिद्वंद्वी सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन मेयर बीजेपी से ही बना.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, ‘अब दिल्ली का मेयर चुनने की बात करें तो यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में किसके पास जरूरी संख्या रहती है और मनोनीत पार्षद किस तरह से वोट करते हैं. उदाहरण के लिए, चंडीगढ़ में बीजेपी का महापौर है.’ उधर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी दावा किया कि शहर में फिर से उनकी पार्टी का एक मेयर होगा.

हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि चंडीगढ़ के 35 वार्डों के लिए हुए नगर निकाय चुनाव में आप 14 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला था. जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े से 9 अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. दिल्ली की सत्ताधारी आप ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों में 134 वार्डों में जीत हासिल की और इस तरह नगर निकाय में बीजेपी के 15 साल से चले आ रहे शासन पर विराम लगा दिया. इस चुनाव में बीजेपी को 250 में से 104 वार्डों में जीत मिली, जबकि कांग्रेस महज 9 सीटों पर सिमट कर रह गई.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *