भिलाईनगर/ निगम तुहर द्वार के तहत महापौर नीरज पाल लगातार अलग-अलग वार्डो का दौरा कर रहे है, इस दौरान वे लोगो की समस्याओं से रूबरू हो रहे है, वहीं त्वरित समाधान योग्य प्रकरणों का स्पाॅट पर ही निराकरण करा रहे है। इसी के तहत हितग्राही मधु शर्मा को महापौर ने श्रम कार्ड प्रदान किया। निगम तुहर द्वार के शहर सरकार खुद चलकर लोगो तक पहुॅच रही है।
इसी कड़ी में आज तीसरे दिन महापौर नीरज पाल ने वार्ड क्रं. 03 माॅडल टाउन का निगम आयुक्त रोहित व्यास तथा अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर वार्ड की प्रमुख समस्याओं का जायजा लिया। सर्व प्रथम महापौर नीरज पाल ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी तथा शिविर का निरीक्षण करते हुए उन्होने योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ हितग्राहीयों को दिलाने के निर्देश दिये।
चौपाल में लोगो की समस्याओं से अवगत होने के बाद उन्होने वार्ड वासियों के साथ माॅडल टाउन वार्ड का दौरा किया। उन्होने माॅडल टाउन में सामुदायिक भवन की सौगात देते हुये, भवन को लोगो की सुविधाओं के लिए पूर्ण कराकर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। माॅडल टाउन के निवासियों को शीध्र ही सामुदायिक भवन मिल जायेगा और विभिन्न आयोजन यहाॅ किये जा सकेगे।
शिविर में हर्बल गुलाल एवं महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा तथा इसकी जमकर खरीदी हुई, महापौर ने भी यहां से जरूरी प्रोडक्ट खरीदे। वार्ड भ्रमण के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्थानीय पार्षद हरिओम तिवारी, जोन आयुक्त राजेन्द्र नायक, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, महापौर के निज सचिव वसीम खान तथा उपअभियंता अर्पित बंजार आदि मौजुद रहे।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना भी शिविर में दे रहा सेवाएं, महापौर नीरज पाल भी अपना परीक्षण कराकर अन्य लोगो को किए प्रेरित
शिविर में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का लाभ भी लोगो को शिविर स्थल में मिल रहा है। आज इस स्वास्थ्य शिविर में महापौर नीरज पाल ने भी अपना परीक्षण कराया, उन्होने अपने ब्लड प्रेशर की जाॅच करायी और अन्य लोगो को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में इन योजनाओं का मिल रहा है लाभ शिविर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, जलकर, भू भाटक, यूजर चार्ज के लिए वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली, रोड, टूट फुट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना आदि के तहत लोगो को लाभ मिल रहा है।