‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्ट्रेस की पोस्ट्स अब भारत में दिख रही हैं, सरकार की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं

नई दिल्ली। पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस Mawra Hocane का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में फिर से एक्सेसिबल हो गया है। कुछ समय पहले तक यह अकाउंट देश में ब्लॉक था, लेकिन अब अचानक यह फिर से विजिबल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस बदलाव को देखकर हैरान हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था बैन

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसका असर पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पड़ा। कई पाक स्टार्स के इंस्टा और ट्विटर प्रोफाइल्स भारत में बैन कर दिए गए थे।

Mawra का अकाउंट अचानक हुआ एक्टिव, यूजर्स ने पूछे सवाल

हाल ही में यह देखा गया कि मावरा होकेन का अकाउंट अब भारत में दिखाई देने लगा है। यूजर्स ने कहा –

  • “फाइनली इंडिया में अनब्लॉक!”

  • “मावरा वापस आ गईं! मेरी फेवरेट…”

  • “ये पोस्ट मेरे फ़ीड में कैसे आ गई???”

कुछ यूजर्स ने इसे तकनीकी गड़बड़ी माना तो कुछ ने अंदेशा जताया कि पॉलिसी में बदलाव किया गया है। फिलहाल भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

‘सनम तेरी कसम’ का वीडियो किया शेयर

इंस्टाग्राम अकाउंट के दोबारा एक्टिव होने के बाद मावरा होकेन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का एक वीडियो शेयर किया है। यह उनकी उस फिल्म की याद दिलाता है, जिसने उन्हें भारत में पॉपुलैरिटी दिलाई थी।

बाकी पाकिस्तानी स्टार्स के अकाउंट्स अब भी बैन

हालांकि मावरा का अकाउंट अब भारत में दिख रहा है, लेकिन फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान और आतिफ असलम जैसे पाक स्टार्स के अकाउंट्स अब भी भारत में ब्लॉक हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *