दुर्ग / एक युवक कुछ दिनों से इस बात को लेकर काफी परेशान था कि शादी का रिश्ता लगने के बाद शादी क्यों टूट गई। शिवनाथ नदी में बने पुराने पुल में एक कार बुधवार देर रात से संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। कार राजनांदगांव के पलाश अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल (28 साल) की बताई जा रही है। वह शादी टूटने काफी दुखी था।

देर रात मोबाइल बंद करके वह घर से निकला था। इसके बाद उसकी कार शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज में खड़ी मिली। कार को देखकर पलाश के माता पिता फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस आशंका जता रही है कि वह खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी कर सकता है।

देर रात्रि तक लापता बैंक कर्मी लास अग्रवाल की कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है आज दिनभर गोताखोरों ने शिवनाथ नदी में खोजने का प्रयास किया अपितु सफलता हाथ नहीं लगी है घटनास्थल पर राजनांदगांव से तीन लोग आए । कार को देख महिला और दोनों युवक फूट-फूटकर रोने लगे।

महिला ने बताया कि वह लोग राजनांदगांव स्टेशन पारा वार्ड 7 पांडुरंग कालोनी के रहने वाले हैं। यह कार उनके बेटे पलाश अग्रवाल की है। वह रायपुर के निजी बैंक में नौकरी करता है और नारायण हॉस्पिटल के सामने देवेंद्र नगर में रहता है। रायपुर की ही रहने वाली लड़की से उसका एक महीने पहले शादी का रिश्ता तय हुआ था।

लड़की के माता पिता ने बुधवार को अचानक रिश्ता तोड़ दिया। इससे पलाश सदमे चला गया था। पलाश के माता-पिता ने रात 1 बजे तक उससे फोन पर बात की और उसे समझाया। इसके बाद पलाश ने मोबाइल बंद कर लिया। इससे माता पिता घबरा गए और उसकी तलाश करने निकल गए थे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। माता-पिता ने बताया कि बेटे का बुधवार को ही शादी का रिश्ता टूटा है। जिसके चलते वह डिप्रेशन में चला गया था पलाश रायपुर के निजी बैंक में जॉब करता है। रायपुर की युवती से एक महीने पहले उसका रिश्ता हुआ थाबुधवार रात को पुलिस को स्थानीय गोताखोरों ने सूचना दी।

कि एक संदिग्ध कार शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की। पुलिस ने कार से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी बरामद किया। जिसके बाद कार पुलिस ने पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग कर दिया है। माता-पिता के पहुंचने के बाद पुलगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच में जुट गई।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *