सुकमा- माओवाद प्रभावित और आत्मसमर्पित माओवादियों के परिवारों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ मिलेगा। शनिवार को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने इस योजना की प्रगति का आकलन किया।
बैठक में पंचायतों में चल रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। जिला सीईओ ने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सभी अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा करें और पूर्ण हो चुके आवासों का प्रमाण पत्र तुरंत लगाएं।