
मेंटनेंस के चलते रेलवे ने 8 ट्रेनों को किया रद्द, 19-20 जुलाई को नहीं चलेगी सेवाएं
रेलवे ने सफर की प्लानिंग कर रहे यात्रियों से अपील की – यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस जरूर जांच लें।
रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। रेलवे प्रशासन ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के बीच चलने वाली 8 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। यह रद्दीकरण 19 जुलाई और 20 जुलाई को प्रभावी रहेगा।

मेंटनेंस के कारण लिया गया निर्णय
रेलवे के अनुसार, दुर्ग-बिलासपुर सेक्शन के सरोना केबिन और उरकुरा स्टेशन के बीच ट्रैक मेंटनेंस और अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से इन दो दिनों तक कुछ ट्रेनों का संचालन असंभव हो जाएगा।
किन ट्रेनों को किया गया है रद्द?
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में अधिकतर छोटी दूरी की पैसेंजर और लोकल ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इससे दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और स्टेशनों पर उपलब्ध है।
यात्रियों के लिए रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है ताकि अचानक की गई यात्रा योजना प्रभावित ना हो। संबंधित मंडलों और स्टेशनों पर सूचना बोर्ड और घोषणाओं के माध्यम से अपडेट दिए जा रहे हैं।
