
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई की महापौर परिषद की बैठक का आयोजन महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय की उपस्थिति में किया गया। इस बैठक में गोकुल नगर में बायोगैस प्लांट की स्थापना सहित कुल 19 अहम एजेंडों पर चर्चा की गई और परिषद ने कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी।
गोकुल नगर में बनेगा बायोगैस प्लांट
परिषद ने गोकुल नगर में गोबर से बायोगैस प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना स्वच्छता, ऊर्जा उत्पादन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए अहम मानी जा रही है।

हाइड्रोलिक एलिवेटर व सक्शन मशीन की दरें निर्धारित
बैठक में हाइड्रोलिक एलिवेटर के किराया दर और 9000 लीटर सक्शन कम जेटिंग मशीन के किराए के निर्धारण को मंजूरी दी गई। यह निर्णय शहरी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में लिया गया है।
वाटर एटीएम स्थानांतरण और जलप्रबंधन पर फोकस
वार्ड क्रमांक 59 सेक्टर 05 की सड़क 03 स्थित वाटर एटीएम को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को भी परिषद ने स्वीकृति दी। इसके अलावा 2.72 MLD जलशोधन संयंत्र, पम्प हाउस, और राइजिंग मेन पाइप लाइन के कार्यों को भी हरी झंडी दी गई।
निजी भवन स्वत्वाधिकार शुल्क में बढ़ोतरी
महापौर परिषद ने निजी भवनों/भूमियों के स्वत्वाधिकार के अंतरण शुल्क में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह कदम निगम के राजस्व सशक्तिकरण की दिशा में लिया गया है।
जवाहर मार्केट का उन्नयन और 15वें वित्त आयोग की योजनाएं
बैठक में जवाहर मार्केट के विकास और उन्नयन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। एसडीपी के मिलान के बाद शासन को प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
बैठक में कौन-कौन रहे शामिल?
बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, नेहा साहू सहित अनेक पार्षद और निगम अधिकारीगण शामिल हुए।
