छत्तीसगढ़ के नये जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आदमखोर तेंदुए ने पिछले एक माह में तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। ग्रामीणों की मौत के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर सीसीएफ सहित वन अमले की टीम मौजूद है। साथ ही तेंदुए पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है। दरसअल, रविवार को भरतपुर विकासखंड के तहत आने वाले कुंवारी गांव में रविवार शाम तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही पूरे इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया। जिले में तेंदुए के हमले से मौत की ये तीसरी घटना है।
इसके पहले तेंदुए ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा था। 11 दिसम्बर को कुंवारपुर परिक्षेत्र के गांव गौधोरा निवासी फुलझरिया 65 वर्ष, और 23 दिसम्बर को छपराटोला गांव निवासी सुरेश 8 वर्ष पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, तीन जनवरी को उमा बैगा 55 वर्ष की हमले में मौत हुई थी। फिलहाल वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए की तलाश कर रही है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की बात भी वन विभाग ने कही है।