New Delhi [ NEWST20 ] | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एक बार फिर बड़ा उलटफेर सामने आ रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने नामांकन दाखिल कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सामने आते ही दिग्विजय सिंह ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है और अब मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बन गए हैं ।
मंगलवार से चल रही उठापटक के बीच कल अचानक दिग्विजय सिंह का नाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सामने आया था और उन्होंने नामांकन भरने हेतु फार्म भी ले लिया था जिसे वह जमा करने वाले थे अब तक की मिली जानकारी के अनुसार खडगे के अलावा शशि थरूर और प्रमोद तिवारी भी पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं ।
अशोक गहलोत का नाम जिस तरह से कल राष्ट्रीय अध्यक्ष की दावेदारी से अलग हुआ था उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस हाईकमान अब काफी गंभीर हो गया है और वह कड़े फैसले लेना शुरू कर रहा है इसी की एक छोटी सी बानगी थी कि कल दिग्विजय सिंह का नाम पहले सामने आया।
मल्लिकार्जुन खडगे का , इससे एक बात तो साफ हो गई है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष वही बनेगा जिसको कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी चाहेंगे । बहरहाल अशोक गहलोत के बाद अब दिग्विजय सिंह की भी दावेदारी खत्म होने के बाद यह चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है।
यह पहला मौका है जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं। अब तक यह माना जा रहा था कि घूम फिर कर राहुल गांधी को ही फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा, लेकिन अब यह बात साफ होती दिख रही है कि लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का होगा ।