नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में नक्सलियों के कुख्यात टॉप लीडर और पीएलजीए कमांडर माड़वी हिड़मा को मार गिराया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार हिड़मा के साथ उसकी पत्नी और कई अन्य वरिष्ठ नक्सली भी ढेर किए गए हैं।
आंध्र–छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़
मंगलवार को अल्लुरी सीताराम राजू ज़िले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लंबी और घमासान मुठभेड़ चली।
सूत्रों के मुताबिक:
-
मुठभेड़ में कम से कम 6 नक्सली मारे गए
-
मारे गए नक्सलियों में उच्च-स्तरीय कैडर शामिल होने की आशंका
-
इलाके में अब भी कंबिंग ऑपरेशन जारी
हिड़मा की मौत को नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका
माड़वी हिड़मा को बस्तर इलाके में नक्सलियों के सबसे खतरनाक और रणनीतिक कमांडर के रूप में जाना जाता था।
वह दर्जनों बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा है, जिनमें कई सुरक्षाबल शहीद हुए थे।
हिड़मा का ढेर होना नक्सल संगठन के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
पहचान की पुष्टि जारी, जंगलों में अभी भी छिपे नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है।
सुरक्षाबलों को आशंका है कि:
-
कुछ नक्सली जंगल में अब भी छिपे हो सकते हैं
-
बड़े हथियारों और विस्फोटकों की खोज जारी है
इस कारण पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन्स और सर्च अभियान सख्ती के साथ चलाए जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की रणनीति ने दिखाई असर
लगातार निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और खुफिया इनपुट की मदद से सुरक्षाबलों ने इस बड़े ऑपरेशन को सफल किया।
विशेषज्ञों का कहना है कि हिड़मा के ढेर होने से बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका लगेगा।