
नवरात्रि यात्रा के दौरान हादसा
कोंडागांव। नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पैदल यात्रा कर रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, कांटागांव से 14 युवक-युवतियां मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा की ओर पैदल यात्रा पर निकले थे। दोपहर लगभग 3:30 बजे प्रसाद ग्रहण करने के बाद जत्था आगे बढ़ा और जैसे ही वह दहिकोंगा कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा, पीछे से आए ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार

मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में कांटागांव निवासी महादई नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सदबती मंडावी और ललिता मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कोंडागांव पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ललिता मरकाम की हालत नाजुक बताई है।
चालक फरार, पुलिस की जांच जारी
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तामेश्वर चौहान ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। नवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं, लेकिन सुरक्षा इंतज़ाम न होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की है। साथ ही, आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की गई है।
