
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादलों की बड़ी सूची जारी की गई है। इस बार 24 सब इंस्पेक्टर और 6 सहायक उप निरीक्षक (ASI) को नए स्थानों पर पदस्थ किया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय पर हुआ तबादला
तबादले पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुसार किए गए हैं। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य पुलिस प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना और कार्य संचालन को और अधिक प्रभावशाली बनाना बताया गया है।

👉 आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी अधिकारी शीघ्र ही अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
तबादला आदेश प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और क्षमता आधारित पोस्टिंग प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के फेरबदल को अहम माना जा रहा है। इससे थानों और चौकियों में नए नेतृत्व के साथ कार्य संस्कृति में भी बदलाव आने की संभावना है।
पुलिस विभाग में लगातार जारी है सर्जरी
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग पिछले कुछ महीनों से लगातार फेरबदल और सुधार प्रक्रिया से गुजर रहा है। इससे पहले भी कई निरीक्षकों, DSP और IPS अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं।
अब बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद
इस नए प्रशासनिक बदलाव के बाद जनता को बेहतर और प्रभावी पुलिसिंग मिलने की उम्मीद है। साथ ही, अपराध नियंत्रण और फील्ड पर कार्यरत बलों की जवाबदेही भी बढ़ेगी।
