
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। SSP लाल उमेद सिंह ने थानों में तैनात अधिकारियों की नई तबादला सूची जारी की है। इस लिस्ट में 15 सब इंस्पेक्टर (SI) और 62 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के नाम शामिल हैं।
थानों में संतुलन और बेहतर कार्य प्रणाली के लिए लिया गया फैसला
इस जंबो ट्रांसफर का उद्देश्य कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना और थानों में मानव संसाधन का पुनर्संतुलन करना है। जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उन्हें रायपुर जिले के विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

तबादले की लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
