छुरा। मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां 17.01.2024 के रात को श्री साईं ट्रेक्टर शो रूम छुरा में रखे नीले रंग का पावरट्रेक कंपनी सोल्ड ट्रेक्टर कीमती 7,50,000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा दीवाल के घेरा को तोडकर ट्रेक्टर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार 17.01.2024 के रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी शैलेन्द्र दीक्षित के घर सामने रखे मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग कमाक सीजी 04 के 8163 कीमती 20,000 रू को चोरी कर ले गया था।

Chhattisgarh Crimes

जिले के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी०सी० पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम को सीडीआर, टावर लोकेशन व पतातलाश का निर्देशन दिया गया। जिस पर छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तथा रिपोर्ट के आरोपी मेषु साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम खरखरा खरखरा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।

जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए आरोपी के कब्जे से चोरी किये समान को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गिलहरे, प्यारी लाल साहू, लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आरक्षक डिगेश्वर साहू, रिजवान खान, ओमप्रकाश भारती, टिकेश्वर यादव अखिलेश वैष्णव, अमित जांगडे, सालिक ठाकुर एवं जय प्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *