किरंदुल रूट पर बड़ा असर: 10 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट, ओडिशा-आंध्र- बंगाल के यात्रियों को भारी दिक्कत....

लैंडस्लाइड के बाद 11 से 14 जुलाई तक सेवाएं बाधित | किरंदुल से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

रायपुर। बस्तर संभाग को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाली 10 ट्रेनों को रेलवे ने अस्थायी रूप से शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। यह फैसला मल्लीगुड़ा और जड़ती स्टेशन के बीच हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के बाद एहतियातन लिया गया है।

👉 11 से 14 जुलाई 2025 तक affected ट्रेनें अब किरंदुल और जगदलपुर तक नहीं आएंगी। सभी ट्रेनें ओडिशा के कोरापुट स्टेशन पर समाप्त होंगी और वहीं से वापसी करेंगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

रेलवे ने किरंदुल से जयपुर के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है:

  • 🚆 08501 जयपुर-किरंदुल स्पेशल ट्रेन:
    ⏰ 11 से 13 जुलाई तक दोपहर 2:50 बजे जयपुर से रवाना, रात 8:45 बजे किरंदुल पहुंचेगी।

  • 🚆 08502 किरंदुल-जयपुर स्पेशल ट्रेन:
    ⏰ 12 से 14 जुलाई तक सुबह 6 बजे किरंदुल से प्रस्थान, दोपहर 11:40 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (11 से 14 जुलाई 2025 तक):

ट्रेन संख्या नाम बदला गया स्टार्ट/एंड स्टेशन
18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस समाप्त: कोरापुट
18516 किरंदुल-विजाग नाइट एक्सप्रेस शुरू: कोरापुट
58501/02 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर समाप्त/प्रारंभ: कोरापुट
18005/06 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस समाप्त/प्रारंभ: कोरापुट
18107/08 राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समाप्त/प्रारंभ: कोरापुट
18447/48 भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस समाप्त/प्रारंभ: कोरापुट
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *