रायपुर, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की वजह एसी का कंप्रेसर फटना बताया जा रहा है, जिससे ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में आग भड़क उठी। घटना के वक्त ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था।

दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही टिकरापारा फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में धुआं भर जाने से दृश्यता कम हो गई। इसके कारण मरीजों को बाहर निकालने में मुश्किलें आईं। एसडीआरएफ की टीम ने शीशा तोड़कर और जालियां हटाकर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मरीजों और परिजनों में मचा अफरा-तफरी

आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धुआं फैलने से कई मरीजों का दम घुटने लगा। फायर ब्रिगेड और अस्पताल के स्टाफ ने मिलकर तेजी से कार्रवाई की और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग को नियंत्रित करने के बाद अस्पताल प्रबंधन और मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली।

पुलिस और एसडीआरएफ की तत्परता से टला बड़ा हादसा

इस घटना में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत पहुंचकर आग को काबू में किया और अस्पताल में फंसे मरीजों को बाहर निकालने में सहयोग किया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग बुझने के बाद अस्पताल में पुनः सामान्य स्थिति बहाल हो सकी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *